मोबाइल फोन, या स्मार्टफोन ने दुनिया को हमारे बहुत नजदीक ला करके रख दिया है, तथा दूसरी दुनिया के देशों की भी दूरियों को लगभग ना के बराबर कर दिया है | आजकल आप लोगों के हाथों में तरह-तरह के स्मार्टफोन देख रहे होंगे | इनमें से कुछ स्मार्टफोन की कीमत बहुत अधिक होती है, तथा कुछ स्मार्टफोन देखने में तो महंगे लगते हैं | लेकिन उनकी कीमत बहुत कम होती है, जिससे एक मध्यम वर्गीय परिवार भी इस्तेमाल कर सकता है | यहां पर हम आपको एक ऐसे ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के बारे में बता रहे हैं | आइए जानते हैं, कौन सी है वह कंपनी |
Mi किस देश की कंपनी है ?
यदि आप नहीं जानते हैं कि Mi किस देश की कंपनी है तो यहां इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Mi किस देश की कंपनी है।
आपकी जानकारी के लिए हम यहां पर बताना चाहते हैं कि Mi चीन देश की कंपनी है | Mi कंपनी का मुख्यालय चीन के बीजिंग शहर में स्थित है।
कहां स्थित है एम आई कंपनी का मुख्यालय?
Mi एक इलेक्ट्रॉनिक और कंप्यूटर हार्डवेयर उत्पाद निर्माता कंपनी है | जो स्मार्टफोन के साथ-साथ, लैपटॉप बैग, जूते, स्मार्ट टीवी , स्मार्ट बैंड तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भी बनाती है |यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक है, जो चीन में बना Mi स्मार्टफोन तथा अपनी कंपनी के अन्य उत्पाद पूरी दुनिया में बेचती है।
Mi कंपनी के अन्य उत्पाद कौन से है ?
Mi कंपनी चाइनीस कंपनी है ,जो बेहतरीन लैपटॉप, जूते , स्मार्टफोन , तथा अन्य घरेलू स्मार्ट उपकरण दुनियाभर के बाज़ारो मे बेचती है | इस कंपनी के फोन सबसे सस्ते दामों पर लोगों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराना मुख्य काम है। Mi के अलावा एम आई कंपनी रेडमी और जिओनी स्मार्टफोंस भी बनाती है।
एम आई कंपनी के मालिक और फाउंडर का नाम क्या है ?
ली जून ( Lie Jun ) जोकि Mi कंपनी के फाउंडर और मालिक हैं | इन्होंने 6 अप्रैल 2010 को चाइना के बीजिंग शहर में एम आई कंपनी की शुरुआत की थी | अब यदि हम वर्तमान समय की बात करें तो Mi कंपनी के कोफाउंडर लीनबीन, और जिओमी, रेडमी, ब्लैक शार्क, और पोको मोबाइल जैसे ब्रांड भी Mi कंपनी के द्वारा ही बनाए जा रहे हैं।
Mi कंपनी का इतिहास ?
Mi कंपनी को ली जून, लेनदेन, लाइट, लिविंग इन ,गुआंगझू और हैंगसेंग ने मिलकर 6 अप्रैल 2010 को बनाया था | उन्होंने 16 अगस्त 2010 में पहली बार एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम को बाजार में लांच किया था | इस ब्रांड को भी Mi कंपनी का नाम दिया गया | यह विश्व में अब तक सबसे प्रसिद्ध स्मार्टफोन में से एक है और रेडमी के नाम से इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है।
Mi कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था ?
Mi कंपनी ने अगस्त 2011 को अपना पहला स्मार्टफोन जिओनी Mi लॉन्च किया था | जिसमें एमआईयूआई एंड्राइड था | इसके लगभग 1 साल बाद यानि ने अगस्त 2012 में Mi कंपनी ने जिओनी m2 लॉन्च किया | जिसका फीडबैक पहले लांच से भी ज्यादा अच्छा रहा था | वर्ष 2013 में इस कंपनी ने अपना पहला एंड्रॉयड बेस्ड 47 इंच 3D कैपेबल स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किया जिसे विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन ऑफ ताइवान द्वारा निर्मित किया गया था।
Mi कंपनी का भारतीय बाजारों में प्रवेश कब प्रवेश किया ?
यदि हम Mi कंपनी की भारतीय बाजारों में प्रवेश की बात करें, तो Mi कंपनी ने वर्ष 2014 में भारतीय बाजारों में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला किया और तब से लेकर आज Mi भारत के सबसे बड़े स्माटफोन ब्रांड की महत्वपूर्ण कंपनी में से एक है |इसके बाद अप्रैल 2015 में कंपनी ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन भी उतारा , जिसे जिओ में mi4i और Mi बैंड के नाम से जाना जाता है | यह ब्रांड अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही बाजारों में उपलब्ध था।
Mi कंपनी के भारतीय बाजारों में वर्तमान स्थिति कैसी है ?
Mi कंपनी ने भारत में वर्ष 2014 में आने का फैसला किया था, परंतु इस ने 2015 में अपना पहला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया | साथ ही इसने mi4i स्मर्ट बैंड को भारतीय बाजारो मे जो कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही रूपों में उपलब्ध था, लांच किया | धीरे धीरे ब्रांड ने पूरे भारत में कब्जा जमा लिया।
Mi कंपनी के द्वारा और कौन से उत्पाद बाज़ार मे मौजूद है ?
आजकल भारतीय बाजारों में एम आई कंपनी द्वारा मोबाइल फोन, ईयर फोन, स्मार्ट टीवी, उपलब्ध है जो की बहुत ही लोकप्रिय हैं।
जिओनी कॉर्पोरेशन की कुछ पेटा कंपनियां
जिओनी कंपनी कुछ पेटा कंपनियां भी चलाती है | जिसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं |
- पोकॉफोन
- रेडमी
- एमआई फ्लैगशिप
रेडमी सीरीज
रेडमी श्यओमी कॉर्पोरेशन कंपनी का ही एक हिस्सा है | इसकी शुरुआत जनवरी 2019 में रेडमी सीरीज के फोन बनाने से की गई थी | यह फोन एम आई के द्वारा ही बनाए जाते हैं, लेकिन इसे ब्रांड के तौर पर रेडमी का नाम दिया गया है।
pocophone
पोकॉफोन की भी शुरुआत जिओ में कॉर्पोरेशन द्वारा अगस्त 2018 में की गई थी फोन मार्केट में बेचने के लिए इसलिए उतारा गया था क्योंकि यह अन्य फोन की तुलना में सस्ता था तथा इसमें बहुत सारे महंगे फोन वाले फीचर्स मौजूद थे।
Mi ( flagship )
एमआई फ्लैगशिप का मतलब होता है, वह फोन जिसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है, लेकिन जियो में कारपोरेशन ने इसे बहुत सस्ती कीमत पर दुनिया भर के बाजारों में उपलब्ध कराया था, तथा उन लोगों की पहुंच में भी स्मार्टफोन ला दिए | जो इनकी कीमत सुनते ही फोन खरीदने से इनकार कर देते थे।
एम आई कंपनी के बारे में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल
- क्या – एम आई भारतीय कंपनी है ?
- नहीं एम आई भारतीय कंपनी नहीं है, बल्कि यह चाइना में स्थित एक चाइनीस कंपनी है।
- एम आई कंपनी का मुख्यालय कहां है ?
- एम आई कंपनी का मुख्यालय चाइना के बीजिंग शहर में है।
- एम आई कंपनी के निदेशक कौन हैं ?
- एम आई कंपनी के निदेशक ली जून है |
- एम आई कंपनी की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी ?
- एम आई कंपनी की शुरुआत वर्ष 2010 में हुई थी।
- जिओ में कॉर्पोरेशन में किन-किन मोबाइल फोन के ब्रांड बनाए जाते हैं ?
- जिओ में कारपोरेशन में रेडमी एमआई पोको फोन एम आई फ्लैगशिप मोबाइल फोन बनाए जाते हैं।
- एम आई कंपनी ने कौन से उत्पाद बाजार में बेचती है ?
- एम आई कंपनी के द्वारा स्मार्टफोन स्मार्ट टीवी बैंड स्पीकर्स तथा अन्य घरेलू उपकरण बेचे जाते हैं।