जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि- सरकार किसानों की भलाई के लिए बहुत सारी योजनाएं निकाल रहे हैं, उनमें से एक योजना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा निकाली गई है, जिसका नाम है- “महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2021” इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसानों को सिंचाई करने में कोई भी तकलीफ ना हो, और सरकार द्वारा उन्हें सुविधा प्रदान की जाए । इस योजना में मुख्यमंत्री महाराष्ट्र में सभी किसानों को सिंचाई हेतु Mahadiscom Solar सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वह आसानी से खिंचाई कर सकें खेतों की पैदावार अच्छी हो तथा पुराने सोलर पंप जोकि डीजल और चलते थे उनकी जगह सोलर लगाए जाएंगे जिससे किसानों को डीजल और बिजली के पैसों की चिंता नहीं करनी होगी।
Mukhyamantri Solar Pump Yojana kya hai
मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2021 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा किसानों को Mahadiscom Solar सोलर पंप किए जाएंगे राज्य सरकार ने किसानों को 1 लाख प्रदान किया है । मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना को 1 और नाम से जाना जाता है- अटल सौर कृषि पंप योजना। महाराष्ट्र राज्य सरकार 2019 को 100000 Mahadiscom Solar सोलर पंप कल आप जिन जिन व्यक्तियों को मिलेगा और उनकी सूची की घोषणा होगी और पंप लगना 2019 के पहले सप्ताह में शुरू हो गया है । जो किसान अर्थात जो व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- Maharashtra Solar Pump Yojana 2021 लाभ
- इस योजना के तहत महाराष्ट्र के किसानों को फायदा होगा और उनकी बचत भी होगी।
- राज्य सरकार द्वारा किसानों को 3-5 हॉर्स पावर तक के पंप भेजे जा सकते हैं ।
- महाराज सरकार द्वारा एक लाख पंप किसानों को यह जाएंगे।
- जिनके पास पहले से ही बिजली वाला सिंचाई पंप होगा उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
- बिजली की खपत भी कम होगी और pollution भी।
- Mahadiscom Solar eligibility ( पात्रता)
- सौर कृषि पंप योजना में पानी के सुनिश्चित खेत वाले किसान होंगे जबकि जिनके पास पहले से ही सिंचाई हेतु बिजली वाले पंप है उनको इस योजना का योगदान नहीं मिलेगा।
- क्षेत्र के किसानों द्वारा क्रोतों का विद्युतीकरण नहीं होगा।
- 5 एकड़ तक 3 एचपी डीसी और 5 एकड़ से अधिक 5 एचपी डीसी पंप इन सीमेंट किसानों के खेतों में याद किया जाएगा( जो कि इस योजना के लाभ उठाने वाले किसान होंगे)।
- जो किसान आम क्षेत्र से कार्य करते हैं योजना नहीं प्राप्त होगा।
- जिस गांव में बिजली नहीं होगी उस जगह पर इस योजना का योगदान सबसे अधिक होगा।
Mahadiscom Solar Pump Objective
मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2021 का उद्देश्य यह है कि किसानों को अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त हो । किसान अपने खेतों में डीजल तथा बिजली के पंप से सिंचाई करते हैं उनको बहुत ही खर्चा उठाना पड़ता है क्योंकि डीजल पंप और बिजली पंप बहुत महंगे पड़़ते हैं इस समस्या का समाधान निकालने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री जी ने सौर कृषि पंप योजना शुभारंभ किया इसके अंतर्गत महाराष्ट्र के राज्य के किसानों को सिंचाई करने हेतु एक Mahadiscom Solar सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे राज्य सरकार पंप की कीमत 95% कम पर मिलेगी और किसानों को बस 5 परसेंट का ही भुगतान देना होगा । इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि किसान का के में अच्छी से अच्छी फसल की पैदावार कर सकें और पंप के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा।
Mahadiscom solar agriculture
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जीने किसानों हेतु Mahadiscom Solar सोलर पंप के लिए व्यवस्था की है जिसमें एक लाख Mahadiscom Solar सोलर पंप किसानों को दिए जाएंगे इससे बिजली और डीजल की बचत भी होगी और किसानों को इसका तान भी नहीं करना होगा इस योजना के तहत सरकार 95% सब्सिडी फार्मर को रही है अगर आप भी सूचना का लाभ उठाना चाहते हैं तो अंतिम डेट से पहले रजिस्ट्रेशन अर्थात पंजीकरण करवा ले।
Mahadiscom Solar roof top
इस योजना के तहत किसानों के roof अर्थात छत के ऊपर सोलर पैनल लगाकर renewable energy का प्रयोग करके बिजली बचाकर कार किसानों की भलाई का सोच रही है इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार 3 kw के लिए 40% सब्सिडी, 3kw से ज्यादा के लिए और 10kw के लिए 20 % सब्सिडी देने का राज्य सरकार ने योजना बनाई है।
Mahadiscom solar overview
योजना का नाम | महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना |
इनेक द्वारा शुरू किया गया | महाराष्ट्र सरकार |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | किसानो को सोलर पंप उपलब्ध कराना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.mahadiscom.in/solar/index.html# |
Mahadiscom solar selection Criteria
महाराष्ट्र किसानों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा निकाली गई इस योजना के आधार पर सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों अर्थात सिर्फ उन्हीं किसानों को पंप की सुविधा मिलेगी जिनके पास सिंचाई हेतु कोई और पंप नहीं है । जिन किसानों के पास डीजल युक्त एवं बिजली युक्त पंप है उनको यह योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा । अगर आपको इस योजना का लाभ उठाना है तो आप तभी उठा सकते हैं अगर आप महाराष्ट्र राज्य में रहते हो तथा आपकी वहां पर खेती हेतु जमीन हो ।
Mahadiscom solar how to avail scheme
- सर्वप्रथम आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट में आने के बाद आपको New application पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको Apply online पर क्लिक करना होगा फिर आप का एक नया पेज खुल जाएगा ।
- इस पेज के खुलने के बाद आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारियों को भरना होगा ।
- भरने के बाद आपको यहां पर अपनी NOC को अपलोड करना होगा और आधार कार्ड को भी ।
- अब आखिरी में सबमिट बटन पर क्लिक करके अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर दे ।
- Mahadiscom saur krishi pump yojana (जरूरी कागजात)
इस योजना के अंतर्गत आपको कुछ Documents की जरूरत पड़ेगी जैसे-
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक खाते की फोटो कॉपी
- किसान का मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- residental certificate
- खेत की जमीन का पता जहां पर लगाया जाएगा
- Stamp Paper पर NOC of 200/-
- SC/ST सर्टिफिकेट
Mahadiscom Solar pump apply online (Step by Step)
इस योजना का लाभ उठाने के लिए तथा योजना मैं आवेदन करने के लिए यह गए steps को follow करें-
- https://www.mahadiscom.in/solar/index.html सर्वप्रथम ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें और ऑफिशल वेबसाइट खोलें ।
- उसके बाद होम पेज पर जाने के बाद आपको एक beneficiary services पर क्लिक करें उसके बाद आपको New Consumer वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना पड़ेगा।
- उस पर क्लिक करने के पश्चात आपके एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा उसने मांगी हुई जानकारी भरनी होंगी।
- सभी दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आपको सबमिट एप्लीकेशन के क्लिक करना पड़ेगा इस तरह से आपका आवेदन पूरा होगा।
- MSEDCL Solar pump application status
अगर आप MSEDCL आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं तो आप इस तरह देख सकते हैं-
- (https://offgridagsolarpump.mahadiscom.in/AGSolarPump/AGSolarPump?uiActionName=trackA1FormStatus ) सर्वप्रथम ऊपर दी गई लिंक पर जाएं ।
- अपनी Beneficiary ID के ऑप्शन में जाकर search करें ।
- अपना पंजीकरण नंबर डालें ।
- search button पर क्लिक करें और एप्लीकेशन का Status check कर ले ।
Mahadiscom solar bank details for refund
अगर आप इस योजना पर अपनी बैंक डिटेल्स को रिफंड कराना चाहते हैं, तो इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है तथा वहां से आप सारे स्टेप फॉलो करें ।
Mahadiscom solar bank details entry for excess amount paid beneficiary
इसी के अंतर्गत अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको सब्सिडी मिलेगी और Bank details entry कैसे करते हैं तू उसकी जानकारी नीचे दी गई है।
- Mahadiscom solar pump paid amount refund process and bank details submission
- सर्वप्रथम आप मुख्यमंत्री महोदय को डॉट इन पर जाएंगे ।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपको होम पेज पर बेनेफिशरी सर्विस इस पर क्लिक करना है ।
- अब यहां से रिफंड प्रोसेस एंड बैंक बेनेफिशरी ऑप्शन पर क्लिक करें।
- तत्पश्चात आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा ।
- यहां पर आप सर्च वाय बेनिफिशियरी पर अपना बेनिफिशियरी नंबर डालें और तत्पश्चात लोगिन होने के बाद अपनी सारी बैंक डिटेल फिल करें और रिफंड प्रोसेस को कंप्लीट करें और सबमिट पर क्लिक करें ।
Mahadiscom Solar Vendor Selection
Empanelled Vendor for MSKPY Phase 2 and 3 Revenue Division wise-0 यहां पर MSKPY के लिए प्रतिज्ञापत्र विक्रेता की जांच करने का सीधा link यह –
इसके बावजूद जो आवेदक चेन्नई पंप हेतु भुगतान कर चुके हैं वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं साथ ही जिनके उच्च वोल्टेज वितरण प्रणाली के कनेक्शन बुक में वे होते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु आप इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
Mahadiscom solar beneficiary excess amount
- सर्वप्रथम आप योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- वहां होम पेज पर आप Beneficiary services पर क्लिक करे और फिर बेनेफिशरी एक्सेस अमाउंट पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप Refund status पर क्लिक करें।
- आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे तथा आप सभी जानकारियां फील करके इस पूरी प्रक्रिया को पूरा कर दें।
Mahadiscom solar A1 Form
- इस योजना का A1 करने के लिए आप स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप इस योजना की official website पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आप beficiary services पर क्लिक करें और वहां New consumer पर जाएं।
- जाने के बाद आपके समक्ष एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा उसमें दी गई सभी जानकारियों को आपको सही भरना पड़ेगा।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद आप मेट एप्लीकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी एप्लीकेशन को सबमिट करवा दें।
- Mahadiscom solar pump helpline
- Toll Free no. -1800-102-3435 And 1800-233-3435
- Email ID- https://www.mahadiscom.in/solar/index.html