Rashtriya krishi vikas Yojana
केंद्र सरकार द्वारा 29 मई,2007 से प्रारंभ की गई इस राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को कृषि संबंधित क्षेत्रों में कम वृद्धि देखते हुए इस योजना को आरंभ किया गया था इस योजना के अंतर्गत किसानों जलवायु तथा प्राकृतिक संसाधन और पौधों की पैदावार को ध्यान में रखते हुए करना है इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक निवेश को अत्यधिक बढ़ावा देने के लिए Motivate करना है अर्थात प्रोत्साहन देना है ।
RKVY RAFTAAR
RKVY तथा RAFTAAR को हम लोग Remurative approaches for agriculture and Allied Sector Rejuvenation के नाम से भी जानते हैं । RKVY – RAFTAAR सभी क्षेत्रों को लेते हुए चलता है जैसे CROP CULTIVATION, HORTICULTURE,ANIMAL HUSBANDARY आज । इस योजना के अंतर्गत लोगों को प्रोत्साहित करते हैं ताकि वे किसानी को बढ़ावा भी दे । जिस कारण आज हम लोग अच्छा खाना खा रहे हैं । भारत सरकार किसानों के लिए हर वह कोशिश कर रही है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधारे और उनके क्षेत्र में बढ़ावा हो और उनके फसल की पैदावार अच्छी हो
RKVY SUBSIDY SCHEME
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2007 में प्रारंभ की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में तेजी लाना था और किसानों को सभी सरकारी सुविधाएं कि पहुंच दिलाना था ।National Development Council ने किसी क्षेत्र में धीमी Growth को देखते हुए इस योजना को शुरू किया था ।
RKVY Announced BY
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) कृषि और सहकारिता विभाग (डीएसी), कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के तहत 2007-08 से शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य ग्यारहवीं योजना के दौरान कृषि क्षेत्र में 4% वार्षिक वृद्धि हासिल करना था। अवधि। बढ़े हुए निवेश के आधार पर, कृषि और संबद्ध क्षेत्र ग्यारहवीं योजना के दौरान 3.64% की वार्षिक वृद्धि दर प्राप्त कर सकते हैं, जबकि दसवीं योजना अवधि में प्रति वर्ष 2.46% की वृद्धि दर प्राप्त हुई थी।
मनमोहन सिंह ने एनडीसी की 53वीं बैठक में अपनी राज्य योजनाओं में कृषि में निवेश की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ₹ 25,000 करोड़ के केंद्रीय आवंटन के साथ राष्ट्रीय कृषि विकास योजना शुरू करने की घोषणा की ताकि कृषि और संबद्ध क्षेत्र की वृद्धि को मौजूदा 2% से बढ़ाया जा सके। 4% तक।
Rashtriya krishi Vikas yojana upsc
- एग्रीप्रेन्योरशिप ओरिएंटेशन – 2 महीने की अवधि के साथ मासिक वजीफा रु। 10,000/- प्रति माह। वित्तीय, तकनीकी, आईपी मुद्दों आदि पर परामर्श प्रदान किया जाता है।
- आर-एबीआई इनक्यूबेटीज की सीड स्टेज फंडिंग – रुपये तक की फंडिंग। 25 लाख (85% अनुदान और इनक्यूबेटी से 15% योगदान)।
- विचार/पूर्व-बीज चरण कृषि उद्यमियों का वित्त पोषण – रुपये तक का वित्त पोषण। 5 लाख (90% अनुदान और इनक्यूबेटी से 10% योगदान)।
Rashtriya krishi vikas yojana PDF
अगर आप राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का पीडीएफ चाहते हैं तो उसकी लिंक यह दी गई है-https://agricoop.nic.in/sites/default/files/rkvyfinal-1.pdf
RKVY-RAFTAAR LAUNCH DATE
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 29 मई 2007 मैं शुरू हुई थी अर्थात प्रारंभ हुई थी । इस योजना को मनमोहन सिंह जी ने शुरू किया था इस योजना का मुख्य उद्देश्य था कि किसानों के क्षेत्र में अर्थात कृषि के क्षेत्र में तेजी आए और कृषि क्षेत्र की ग्रोथ परसेंटेज तेजी से बढ़े ।
Rashtriya krishi vikas yojana details(stats)
यह कार्यक्रम अनिवार्य रूप से एक राज्य योजना योजना है जो भारत के राज्यों और क्षेत्रों को स्थानीय आवश्यकताओं, भौगोलिक/जलवायु परिस्थितियों, उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों/प्रौद्योगिकी और फसल पर जानकारी को शामिल करके कृषि में सार्वजनिक निवेश में वृद्धि की योजना तैयार करने की स्वायत्तता प्रदान करने का प्रयास करती है और कृषि और इसके संबद्ध क्षेत्रों में किसानों के रिटर्न को अधिकतम किया जा सके।
एक राज्य आरकेवीवाई के तहत वित्त पोषण के लिए पात्र है यदि वह कुल राज्य योजना व्यय के संबंध में कृषि और किसी राज्य सरकार द्वारा कृषि और उसके संबद्ध क्षेत्रों पर पिछले तीन वर्षों में किए गए व्यय के प्रतिशत का औसत घटा कृषि और उसके संबद्ध क्षेत्रों से संबंधित किसी भी निधि को घटाकर जो इसे अपनी राज्य योजना के तहत उस समय में पहले ही प्राप्त हो सकता है।
Rashtriya krishi yojana objective
- राज्यों को अतिरिक्त प्रोत्साहन प्रदान करके कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में राज्य सरकार के सार्वजनिक निवेश को बढ़ाना।
- आरकेवीवाई का उद्देश्य भारत में राज्यों को कृषि कार्यक्रमों की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए लचीलापन और स्वायत्तता प्रदान करना है
- यह सुनिश्चित करने के लिए कि कृषि योजनाएँ कृषि-जलवायु परिस्थितियों, प्रौद्योगिकी और प्राकृतिक स्रोतों पर आधारित होंगे
- यह जांचने के लिए कि राज्यों में कृषि योजनाएं स्थानीय जरूरतों, फसलों और प्राथमिकताओं पर केंद्रित हैं या नहीं
- राज्य में महत्वपूर्ण फसलों में उपज अंतराल को कम करना।
- कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में उत्पादन में मात्रात्मक परिवर्तन करना।
Rashtriya krishi vikas yojana guidelines
Major areas covered under the RKVY SCHEME
- फसल पालन
- पशुपालन, डेयरी विकास
- कृषि अनुसंधान और शिक्षा
- कृषि विपणन
- खाद्य भंडारण
- मृदा और जल संरक्षण
- कृषि वित्तीय संस्थान
- अन्य कृषि कार्यक्रम और सहयोग
- Rashtriya krishi vikas yojana apply online
- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना पंजीकरण करने के लिए प्रथम आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
- वेबसाइट पर जैसे ही आप जाएंगे आपके सामने आवेदन करें ऐसा विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर क्लिक करके उसे खोलना होगा
- क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा इस फॉर्म में सारी जानकारी आपको भरनी पड़ेगी
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सभी कागजात अर्थात दस्तावेजों को अटैच करना पड़ेगा
- दस्तावेज को टच करते ही आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें प्रकार आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन या पंजीकरण कर पाएंगे
- Rashtriya krishi vikas yojana latter and circular download process
- लेटर और सर्कुलर डाउनलोड करने हेतु आपको सर्वप्रथम योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट पर जाते ही आपको होम पेज पर letter/circular के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आपके सामने लेटर सर्कुलर की सूची खुल कर आ जाएगी अब आप इसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले
- Rkvy dashboard dekhne ki process
- डैशबोर्ड देखने हेतु आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने एक फोन तेज खुल कर आ जाएग इस पेज पर आपको RDMIS के सेक्शन में देखना होगा
- यहां पर आपको डैशबोर्ड वाले विकल्प पर क्लिक करना है लिख कर दी आपने पेज पर पहुंच जाएंगे और वहां पर आप डैशबोर्ड से संबंधित सारी जानकारी देख सकते हैं
- RKVY NODAL OFFICER LIST
- नोडल ऑफिसर संपर्क करने के खातिर आपको योजना की वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट पर जाते ही आपको 5 स्टेट नोडल ऑफिसर के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- यदि आप उस पर क्लिक करेंगे आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे अब यहां पर आपको नोडल ऑफिसर से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाए
- इस माध्यम से आप नोडल ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं
- RKVY Agriculture plan
- SAP-left
- DAP-left
- SAIDP-left
- Rashtriya krishi vikas Yojana Contact details
- Shri Narendra Singh Tomar
- (Hon’ble Minister of Agriculture & Farmers Welfare)
- +91 11 2338 3370
- [email protected]
- Shri. Sanjay Aggarwal
- (Secretary – A & C)
- +91 11 2338 2651
- [email protected]
- Ms. Chhavi Jha
- (Joint Secretary)
- +91 11 2338 2444
- +91 11 2307 3779
- [email protected].
- Anand Krishan
- (Joint Director)
- +91 11 2378 2006
- +91 11 2378 2006Sh.
- Ganesh Singh
- (Under Secretary)
- +91 11 2338 4322
- [email protected].
- C. T.Jhonson
- (Section Officer)
- +91 11 2307 0964
- [email protected].
- Nitin Kumar
- (Assistant Programmer)
- 011-23070964
- Ms Dolly Chakrabarty
- (Additional Secretary)
- +91 11 2307 0306
- +91 11 2307 0916
- [email protected]