क्या आप जानना चाहते हैं कि Realme किस देश की कंपनी है, और इसके मालिक कौन हैं , या इस कंपनी को कौन चलाता है | हम यहां पर आपके मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब देंगे कि Realme किस देश की कंपनी है, तथा इसका मालिक कौन कौन है।
Realme मोबाइल कंपनी किस देश की कंपनी है ?
Realme मोबाइल कंपनी किस देश की कंपनी है | यह जानने के लिए आप उत्सुक होंगे , हम आपको बताना चाहते हैं कि Realme कंपनी एक स्मार्टफोन कंपनी है | भारत में लगभग 40% आबादी इस कंपनी के बने स्मार्ट फोन इस्तेमाल कर रही है।
इस फोन को भारत में लगभग 40% आबादी इस्तेमाल कर रही है | यह फोन 10 हज़ार से 14 हज़ार की कीमत में आसानी से मिल जाता है।
क्या है Realme फोन की खासियत।
Realme फोन एक सस्ता और स्मार्ट फीचर्स वाला फोन है | इस फोन की खासियत यह है कि इस फोन का कैमरा बहुत ही शानदार है, तथा इसके स्मार्ट फीचर्स इस फोन को बहुत ही शानदार बनाते हैं। आजकल महंगाई के दौर में इतनी कम कीमत में अच्छे फोन देखने को बहुत ही कम मिलते हैं।
Realme अन्य मोबाइल फोनों से तुलना
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि आज के समय में रियल में भारतीय बाजारों में उपभोक्ताओं की पहली पसंद बना हुआ है | यह कंपनी बहुत सस्ते कीमतों पर अपनी मोबाइल को भारतीय उपभोक्ताओं बेच रही है | हम आपको बताना चाहते हैं कि Realme में कि Redmi सीरीज Vivo Oppo और Samsung जैसी इन कंपनियों से भी अच्छे रिजल्ट मिले हैं | Realme कंपनी की खास बात यह है कि यह बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी के मोबाइल बना रही है, तथा अन्य फलों की तुलना में इसकी रेंज बहुत ही सस्ती और किफायती है।
इतना पढ़ने के बाद आपको यह महसूस हो गया होगा कि हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं, जो सस्ता तो है, ही साथ ही उसके बढ़िया और शानदार फीचर्स आपके आराम में चार चांद लगा देंगे | इसलिए अब आपको यह भी जाना जरूरी है, कि Realme किस देश की कंपनी है अथवा Realme कंपनी के मालिक कौन हैं।
Realme मोबाइल कंपनी किस देश से संबन्धित कंपनी है ?
Realme चीन की एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, तथा इस कंपनी का मुख्यालय शिंज़ोन शहर में स्थित है| यदि हम Realme मोबाइल कंपनी की स्थापना की बात करें, तो सन 2018 में इसे काइली द्वारा स्थापित किया गया था | यदि हम स्काई लेकर बात करें तो स्काई ली ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स की कंपनी में उपाध्यक्ष भी रह चुके थे | जब Realme ने भारतीय बाजारों में अपनी रेंज को उतारा तो उसे ओप्पो ब्रांड का सहारा लेना पड़ा था | यही कारण है कि हमें Realme वन फोन में ओप्पो की ब्रांडिंग भी देखने को मिलती है।
Realme में कंपनी के अन्य उत्पाद कौन से हैं।
Realme में कंपनी ने बहुत ही कम समय में स्मार्ट फोनों की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है | Realme में कंपनी स्मार्टफोन के अलावा रियल मी, मैक्स ईयर फोन, स्मार्ट वॉच ,स्मार्ट टीवी तथा घर के स्मार्ट उपकरण भी बनाती है | इसके अलावा यह भारत में अगस्त 2021 में अपने Realme के लैपटॉप भी उतारने वाली है, जिसके फीचर्स कि अभी से ही बाजार में चर्चा शुरू हो गई है।
Realme कंपनी के बारे में अन्य जानकारी
Realme अपने शुरुआती दिनों में Oppo इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर काम कर रही थी ,तथा इसने भारत और दुनिया भर के अन्य देशों में अपने मोबाइल फोन की बढ़ती मांग को लेकर के 2019 में एक ब्रांड के तौर पर Realme को पेश किया | यदि हम वर्तमान समय की बात करें तो Realme बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत अब अपना खुद का ब्रांड बना रही है, तथा Realme ने मई 2018 में अमेजॉन इंडिया पर भारतीय बाजारों में प्रवेश करने के लिए इसे रुपेय 1 में लॉन्च किया था।
नवंबर 2018 में Realme कंपनी ने अपना एक नया लोगो भी पेश किया जिसमें उसने कंपनी की उपलब्धि के बारे में भी बताया Realme ने मई 2019 में चीन के बीजिंग शहर में अपना पहला सम्मेलन भी आयोजित किया जिसमें आधिकारिक तौर पर Realme X,Realme X lite और Realme X master स्मार्टफोन लॉन्च किए इसके बाद रियल मी चीन के बाजारों में भी प्रवेश कर गए यदि हम भारत की बात करें तो भारत में Realme के नंबर सीरीज और एक्स सीरीज लॉन्च की गई है जो कि काफी सफल मानी जाती है आज हम आपको यहां पर Realme 8 और Realme की सीरीज के बारे में भी बताएंगे।
कौन है Realme कंपनी के संस्थापक और सीईओ
क्या आप यह जानना चाहते हैं कि जो कंपनी आजकल भारतीय बाजारों में अपने स्मार्टफोन को लेकर चर्चा में है उसके संस्थापक कौन हैं ,अथवा यह किसके द्वारा संचालित कंपनी है तो हम आपको यहां बता रहे हैं, कि Realme कंपनी के संस्थापक स्काई ली है | वह ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं | उन्होंने 4 मई 2018 को Realme मोबाइल कंपनी की स्थापना में हाथ आजमाया और धीरे-धीरे इसने भारतीय और चीन के बाजारों में अपने कारोबार को फैला दिया।
कौन है Realme कंपनी का सीईओ ?
Realme स्मार्टफोन की बात हो और इसके CEO की बात ना हो तो यह बेमानी होगी, क्योंकि Realme के CEO और कोई नहीं बल्कि भारत के मशहूर उद्यमी और व्यवसाय श्री माधव सेठ है | माधव सेठ Realme ग्लोबल के वर्तमान उपाध्यक्ष और रियल में इंडिया और Realme यूरोप के सीईओ भी है | पिछले कुछ वर्षों में मिस्टर माधव सेठ ने प्रबंधन और cross-functional टीम लीडरशिप के साथ भारत मे Realme को लॉन्च किया था, और देखते ही देखते यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन मोबाइल फोन बन गया माधव सेठ का जन्म 21 अप्रैल 1980 को भारत में हुआ था ।
Realme मोबाइल कंपनी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य।
- जी हां हम आपको यहां पर Realme मोबाइल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं।
- भारतीय बाज़ारो में इसके ग्राहको कि संख्या अन्य मोबाइल कंपनी के ग्राहको कि तुलना में 40 % है |
- Realme मोबाइल कंपनी को 2018 में लांच किया गया था तथा इसे पहले Realme वन के स्मार्टफोन के नाम से जाना जाता था।
- 30 जुलाई 2018 को स्काई ली जो कि ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स के उपाध्यक्ष थे, ने अपने इस्तीफे की घोषणा करने के बाद Realme मोबाइल ब्रांड को बाजार में उतारने का फैसला किया।
- 22 नवंबर 2018 को भारतीय बाजारों में Realme लॉन्च के साथ ही यह मोबाइल कंपनी एक महत्वपूर्ण ब्रांड बन गया।
- Realme कंपनी ने वर्ष 2019 में चीन के मोबाइल बाजार में अपना प्रवेश किया था तथा इस प्रवेश के लिए इस कंपनी द्वारा एक भव्य आयोजन भी किया गया था।
- Realme कंपनी ने 2019 में अपना पहला 64 एमपी कैमरा मोबाइल Realme एक्स टी बाजार में उतारा और इसके साथ ही इसने यूरोपीय मोबाइल बाजारों में भी प्रवेश किया।